नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने दिल्ली और यूपी के अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करने वाले एक इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में कुछ गैंग के बदमाशों तक हथियार पहुंचाने आया था. जहां वो स्पेशल सेल पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, दिलशाद के रूप में हुई है. ये यूपी के बागपत का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें:भलस्वा में अवैध हथियारों के साथ हथियार सप्लायर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
डीसीपी (DCP) राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इसके पास से पॉइंट 32 बोर के 15 हाई क्वालिटी सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 45 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी पर पहले से 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी ये आर्म्स सप्लाई करने अपने साथी के साथ दिल्ली आया था, तब आर.के.पुरम थाने की पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था. इस मामले में बेल पर बाहर निकलने के बाद आरोपी फिर से अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त हो गया.
उन्होंने बताया कि आर्म्ड क्राइम में अवैध हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल पुलिस सप्लायरों के बारे में लगातार जानकारियों को जुटाकर पकड़ने का प्रयास कर रही थी. इसी क्रम में स्पेशल सेल पुलिस टीम को सूचना मिली कि अवैध हथियारों का सप्लायर दिलशाद, नारायणा की तरफ जाने वाली इनर रिंग रोड पर धौला कुआं बस स्टैंड के पास किसी अज्ञात शख्स को अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप की डिलीवरी करने के लिए पहुंचने वाला है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी (ACP) संजय दत्त की देखरेख में इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह और सोमिल शर्मा के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, रवि पवार और अन्य की टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ने लिए लगाया गया था.
पुलिस टीम धौला कुआं बस स्टैंड पहुंची और ट्रैप लगा कर आरोपी का इंतजार करने लगी. थोड़ी देर के बाद आरोपी बैग लेकर वहां पहुंचा और धौला कुआं बस स्टैंड क्रॉस करने के बाद मेट्रो लाइन के नीचे रुका. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद वो जैसे ही वापस बस स्टैंड की तरफ जाने को हुआ, पुलिस ने उसे दबोच लिया.