नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की जेल बेल सेल की टीम एक शातिर लुटेरा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूटा गया गोल्ड चेन भी बरामद किया है और जिस स्कूटी से इसने वारदात को अंजाम दिया था उसे भी जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी दिल्ली की सड़कों पर सरेआम महिलाओं से लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान भारत उर्फ संजय के रूप में हुई है, जो रानाजी एनक्लेव नजफगढ़ का रहने वाला है. यह उत्तम नगर थाने का घोषित बीसी भी है. इसके ऊपर पहले से लूट, स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग के 20 मामले दर्ज है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि इससे पूछताछ में पता चला कि इस पर तिलक नगर, उत्तम नगर, विकासपुरी, पश्चिम विहार और खजूरी खास थाना इलाकों में 20 मामले दर्ज हैं. आगे उसने बताया कि 22 दिन पहले इसने स्कूटी चुराई और फिर किरण गार्डन इलाके में महिला के गले से गोल्ड चेन लूटकर फरार हो गया था. किराए के मकान में रहकर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था.
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर क्रिमिनल: साउथ वेस्ट दिल्ली के डाबड़ी इलाके में चोरी की 11 वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को बिंदापुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि यह पुलिस की नजर से ओझल होकर फरार चल रहा था, लेकिन टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस शातिर को गिरफ्तार कर लिया. यह द्वारका जिला पुलिस का वांटेड था और कोर्ट ने भी इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी की पहचान अतुल कुमार उर्फ सुनील के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपित को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.