नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केबिंदापुर थाना की पुलिस टीम ने अवैध हथियार और चोरी की स्कूटी के साथ एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान विकास उर्फ नेता के रूप में हुई है. यह बिंदापुर थाने का घोषित बेड करैक्टर था. इसके ऊपर मर्डर, लूट, सेंधमारी, आर्म्स और चोरी जैसे 30 आपराधिक मामले दर्जे हैं.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश उत्तम नगर के हरकिशन नगर का रहने वाला है. किसी वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार लेकर निकला था. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई. सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाकर मौके से उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया. जिस स्कूटी से वह वहां पहुंचा था, वह विकासपुरी थाना इलाके से चुराई गई थी.
गाजियाबाद में जुए के अड्डे का पर्दाफाश:दिल्ली से सटेगाजियाबाद में एक होटल में अवैध रूप से कसीनो चलाया जा रहा था. जुए के इस अड्डे से पुलिस ने 2 महिलाएं समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जुआ खेलने वालों में होटल का मालिक विशाल तेवतिया भी शामिल था. मामले में आगे की जांच की जा रही है. मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित होटल ग्रांट वैली का है. इस मामले का तार देश के अलग-अलग हिस्सों से जुड़े होने की आशंका है.