नई दिल्ली: दिल्ली के पटेल नगर थाना की पुलिस टीम ने 4 मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 52 मोबाइल के अलावा 2 पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस ने अभी तक की पूछताछ में 26 मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि यह लोग अभी तक 2000 से ज्यादा मोबाइल चोरी और स्नैचिंग करके नेपाल भेज चुके हैं.
डीसीपी सेन्ट्रल संजय सेन के अनुसार जिन थानों के मामलों का खुलासा किया गया है. वह सराय रोहिल्ला, मॉडल टाउन, पंजाबी बाग, पटेल नगर, सफदरजंग एनक्लेव, देश बंधु गुप्ता रोड, मोती नगर आदि थाना इलाकों के हैं. बाकी और मामलों के बारे में अभी पता लगाया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए स्नैचर शीतल उर्फ गोपी पर पहले से 12 मामले दर्ज हैं. जबकि सतेंद्र उर्फ तुषार पर 21 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा आकाश और मोहम्मद रब्बानी पर पुराने कोई भी मामलों के जानकारी नहीं मिल पाई है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली से लूटे और चुराए गए मोबाइल पहुंचता था नेपाल, स्पेशल स्टाफ ने किया इंटरनेशनल नेक्सस का खुलासा