नई दिल्लीः जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शराब तस्करी के लिए अलग-अलग उपाय अपनाए जा रहे हैं. मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए एक वाटर टैंक को जब्त किया है. टैंकर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
वॉटर टैंकर से शराब तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार द्वारका के डीसीपी एंटों अल्फोंस ने बताया कि मोहन गार्डन थाना एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल की देख-रेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल सचिन और तरुण की टीम पिकेट चेकिंग पर तैनात थी.
इस दौरान पिकेट स्टाफ ने एक वॉटर टैंकर को चेकिंग के लिए रोका. जब पिकेट स्टाफ ने ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोला तो अंदर का नजारा देख कर वह आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि टैंकर में अवैध शराब ले जाई जा रही थी.
144 बोतल शराब बरामद
टैंकर से पुलिस ने 144 बोतल शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने टैंकर ले जा रहे दोनों लोगों पर मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.