दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वॉटर टैंकर से शराब तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने किया अरेस्ट - शराब तस्करी

मोहन गार्डन थाने की पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी वॉटर टैंकर के माध्यम से शराब की तस्करी कर रहे थे.

Delhi Police arrested 2 people smuggling liquor from water tanker
वॉटर टैंकर से शराब तस्करी

By

Published : May 2, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्लीः जैसे-जैसे लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे शराब तस्करी के लिए अलग-अलग उपाय अपनाए जा रहे हैं. मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा करते हुए एक वाटर टैंक को जब्त किया है. टैंकर में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

वॉटर टैंकर से शराब तस्करी कर रहे 2 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

द्वारका के डीसीपी एंटों अल्फोंस ने बताया कि मोहन गार्डन थाना एसएचओ का काम संभाल रहे ट्रेनी आईपीएस अक्षत कौशल की देख-रेख में हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कांस्टेबल सचिन और तरुण की टीम पिकेट चेकिंग पर तैनात थी.

इस दौरान पिकेट स्टाफ ने एक वॉटर टैंकर को चेकिंग के लिए रोका. जब पिकेट स्टाफ ने ऊपर चढ़कर टैंकर का ढक्कन खोला तो अंदर का नजारा देख कर वह आश्चर्यचकित रह गया क्योंकि टैंकर में अवैध शराब ले जाई जा रही थी.

144 बोतल शराब बरामद

टैंकर से पुलिस ने 144 बोतल शराब बरामद की है. इसके बाद पुलिस ने टैंकर ले जा रहे दोनों लोगों पर मोहन गार्डन थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details