दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार - south west delhi

दिल्ली के पालम थाने की पुलिस ने 6 दिन पहले किडनैप हुई बच्ची को ढूंढकर परिजन को सौप दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार भी कर लिया है

Delhi Police arrested 2 people for child theft in delhi
पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

By

Published : Nov 30, 2019, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के पालम थाने की पुलिस ने द्वारका सेक्टर में हुए बच्ची की चोरी के मामले को सुलझा लिया है.

पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

क्या था मामला
दरअसल बच्ची के अचानक गायब हो जाने के बाद बच्ची के माता-पिता ने पालम थाने में FIR दर्ज कराई थी. शिकायत के बाद पालम थाने के अधिकारियों ने 6 टीमें बनाकर एटीएस और स्पेशल स्टाफ के सहयोग से जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहली 2 टीमों को बस अड्डे और 2 टीमों को रेलवे स्टेशन भेजा और बाकी वारदात वाली जगह पहुंचकर 300 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

जिसमें पुलिस को उस बाइक की नंबर प्लेट मिली जो पानीपत से रजिस्टर्ड थी. जब पुलिस नंबर के मालिक के घर पहुंची तो पता चला कि वह बाइक कुछ दिनों पहले ही खरीदी गई थी.

अपहरण के लिए 1 लाख में बात
पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को आरोपी निखिल से पूछताछ में पता चला कि वीरेंद्र से उसने बच्चें के अपहरण की 1लाख में बात की थी. निखिल की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी निकोली स्थित घर पर छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. और साथ ही बच्ची को भी सकुशल बरामद कर लिया.

बच्चे को पालने के उद्देश्य किया था किडनैप
पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस घटना का मुख्य वजह है कि आरोपी कि 4 साल पहले शादी हुई थी और कोई भी बच्चा ना होने की वजह से उसने बच्चे को किडनैप किया था जिसका उद्देश्य बच्चे को पालना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details