दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: महिला पर गोलियां बरसाने वाले आरोपी अरेस्ट, 7 राज्यों में पुलिस ने की छापेमारी - अपराधी

द्वारका में एक महिला पर फायरिंग के बाद दिल्ली पुलिस ने सात राज्यों में सर्च ऑपरेशन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने दर्जनों जगह छापेमारी भी की.

पीड़ित महिला etv bharat

By

Published : Jul 23, 2019, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका में 11 जुलाई को फाइव स्टार होटल के सामने चलती कार में एक महिला पर फायरिंग करके मारने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद सात राज्यों में 8 पुलिस की टीम ने दर्जनों जगह 12 दिन तक छापेमारी की.

मामले में आखिरकार पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा है. पुलिस की इस सफलता की पुष्टि डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस में की है.

ये है पूरा मामला
डीसीपी ने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हथियार भी मिले हैं. 11 जुलाई को द्वारका इलाके में कार सवार महिला किरण यादव पर फाइव स्टार होटल के पास फायरिंग हुई थी. जिसमें उसके गले मे गोली लग थी.

मामले में पुलिस टीम को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित 7 राज्यों में आरोपी की तलाश की गई. पुलिस ने शक के बिनाह पर मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पति के साथ मैट्रिमोनियल विवाद
पुलिस छानबीन में पता चला की महिला पर गोली चलाने वाला दिल्ली के छतरपुर का रहने वाला है. उसे गोली मारने के लिए कहने वाला नजफगढ़ का रहने वाला है. पीड़ित महिला द्वारका में रहती है और यह वारदात रिलेशनसिप को लेकर हुई है.

महिला का उसके पति के साथ मैट्रिमोनियल विवाद चल रहा था. महिला प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details