नई दिल्ली:द्वारका पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से अलग-अलग थानों के तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस को पता चला कि इसके ऊपर पहले से सात मामले चल रहे हैं.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ऑटो लिफ्टर की पहचान रोहित के रूप में हुई है. यह महावीर एनक्लेव डाबरी का रहने वाला है. इसके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो द्वारका साउथ और नजफगढ़ थाना इलाके से चुराई गई थी. इसके ऊपर पहले से पालम गांव डाबरी थानों में अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं.
इसे गिरफ्तार करने के लिए इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, विकास यादव, एएसआई विजय सिंह, जितेंद्र, हेड कांस्टेबल इंदर और मनीष की टीम को लगाया गया था. पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की और दर्जनों फुटेज को चेक करने के बाद फिर लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इसके बारे में पता लगाया.