नई दिल्लीःआज जुमे की नमाज शुरू होने के साथ ही पुलिस और अलर्ट हो गई है. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस नजर बनाए रखी है. इसी कड़ी में उत्तम नगर के मस्जिद वाली गलियों में ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी एन्टो अल्फोंस और अन्य अफसर मस्जिदों के इमाम से मिले.
इमामों के साथ मिल कर शांति बनाए रखने की अपील की गई अफवाह से बचने की सलाह
अफसरों द्वारा किसी भी अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है. ज्वाइंट सीपी मस्जिदों के इमाम को ब्रीफ कर रही हैं कि किसी भी अफवाह में ना पड़ें. कोई भी गलत जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस से बात करें. युवा बच्चों को गाइड करते रहें, जिससे कोई गलतफहमी ना हो.
दी जा रही जरूरी सुझाव
इस दौरान ज्वाइंट सीपी के साथ द्वारका डीसीपी एन्टो अल्फोंस, डाबड़ी एसीपी विजेंद्र सिंह, उत्तम नगर एसएचओ राजकुमार सहित कई अन्य इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स भी मौजूद रहे. सभी अफसर लोगों से मिलकर उनमें कॉन्फिडेंस बढ़ा रहे हैं और जरूरी हिदायत के साथ-साथ सुझाव भी दे रहे हैं.