नई दिल्ली: अनलॉक-1 के 15 दिन गुजर जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस रात के समय अलग-अलग इलाको में एटीएम और बैंक पर निगरानी रख रही है. इसी क्रम में जाफरपुर थाने की पुलिस टीम देर रात एटीएम और बैंक के बाहर तैनात नजर आई.
बता दे कि अनलॉक 1 में बढ़ रही चोरी, स्नैचिंग और लूट जैसी वारदातों के प्रति पुलिस सतर्क है और इन्ही वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रात के समय खाली पड़े एटीएम पर तैनात रहती है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से इन एटीएम में गार्ड की तैनाती भी सुनिश्चित की जाती है. क्योकि कई बार एटीएम में गार्ड के तैनात ना होने की वजह से भी बदमाशों के हौसले बढ़ जाते हैं. एसएचओ राजकुमार की देख-रेख में पुलिस टीम अलग-अलग एटीएम और बैंकों के बाहर तैनात रहते है.