दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इलाज के लिए भटक रही बुजुर्ग महिला को पुलिस ने हॉस्पिटल में कराया एडमिट - कोरोना में दिल्ली पुलिस की मदद

कोरोना से बचाव में दिल्ली पुलिस दिन- रात ड्यूटी में लगी है. पुलिस द्वारा लगातार लोगों की मदद भी की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में एक बीमार बुजर्ग महिला को पुलिस की सहायता से इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया.

इलाज के लिए भटक रही बुजुर्ग महिला की पुलिस ने की मदद
इलाज के लिए भटक रही बुजुर्ग महिला की पुलिस ने की मदद

By

Published : Apr 23, 2021, 3:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए कई बार हॉस्पिटलों द्वारा मरीजों को एडमिट करने से मना कर दिया जा रहा है. जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसा ही कुछ हुआ मोतिया खान की एक बुजुर्ग महिला पेशेंट के साथ जिन्हें कई हॉस्पिटलों द्वारा मना करने के बाद पुलिस की सहायता से लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.

एडमिट करवाने को लगाए कई हॉस्पिटलों के चक्कर

बीमार बुजुर्ग महिला की पोती जूही मिश्रा के अनुसार उनकी दादी दुर्गावती को सुबह सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई जिस पर वो अपनी दादी को ले कर गंगा राम, जीवन माला, बीएलके और आरएमएल हॉस्पिटल तक का चक्कर लगा आईं पर कहीं भी उनकी दादी को एडमिट नहीं किया गया.

पुलिस ने कराया एडमिट

हर जगह सुबह से शाम तक अपनी दादी के साथ भटक कर मायूस हो चुकी जूही ने थक- हार कर दिल्ली पुलिस से मदद मांगी. मदद की सूचना पर पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए हॉस्पिटल की तलाश में भटक रही जूही के पास इलाके के बीट स्टाफ अनिल कुमार को भेजा.

पुलिस ने जूही के बताए गए लोकेशन पर पहुंच कर बुजुर्ग महिला को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कराते हुए ऑक्सीजन और अन्य जरूरी मेडिकल हेल्प उपलब्ध करवाया जिससे बीमार बुजुर्ग महिला अब बेहतर हालात में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details