नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशनों और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के साथ मीटिंग की, जिसमें एसीपी के साथ तीनों थाने के एसएचओ मौजूद रहे. मीटिंग नजफगढ़ के पंचायती राम मंदिर में रखी गई. जिसमें आरडब्ल्यू और मार्केट एसोसिएशनों के प्रधान और दुकानदार उपस्थित रहे.
पुलिस ने 15 अगस्त के मद्देनजर की मार्केट एसोसिएशन के साथ मीटिंग पुलिस ने दिए ये निर्देश
एसीपी के द्वारा आए हुए सभी लोगों को आतंक विरोधी दिशा-निर्देशों के पर्चे बांटे गए, जिसमें लोगों को सभी निर्देशो के बारे में बताया गया. एसीपी ने सभी लोगों को 15 अगस्त ओर त्यौहारों पर सावधानी बरतने के लिए कहा.
एसीपी ने दिए आतंक विरोधी दिशा-निर्देश - इलाके में कोई भी पुराना टू व्हीलर खरीदने के लिए आते हैं, तो ऐसे व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. अगर कोई ऐसा शख्स आता है तो पुलिस को सूचित करें.
- साइबर कैफे पर आने वाले ग्राहकों पर सीसीटीवी कैमरे से तथा रजिस्टर में ब्योरा लिख कर नजर रखे. रजिस्टर में ग्राहकों का टर्मिनल नंबर, टाइम, स्लॉट जरूर लिखें
- सिम कार्ड डीलर्स सही तरह से आईडी प्रूफ लेकर ही सिम की बिक्री करें. एक आईडी पर एक से ज्यादा सिम दिए गए तो सिम कार्ड डीलर पर केस दर्ज किया जा सकता है.
- प्रॉपर्टी डीलर नजर रखें अगर कोई संदिग्ध युवक किसी भी कीमत पर किराए का मकान लेने की जल्दबाजी में हो तो पुलिस को सूचना दें. ऐसे व्यक्ति आतंकवादी हो सकते हैं.
- अगर आपको अपने गली-मोहल्ले में या बाजार में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखते है, तो पुलिस को सूचित करें.
- कोई भी लावारिस वाहन संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें.
- मार्केट, धार्मिक स्थलों पर तथा साइबर कैफे, सिम कार्ड डीलर अपने-अपने सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त और चालू हालत में रखेंगे तथा उसका बैकअप 1 महीने का होना चाहिए.
एसीपी ने इस तरीके से आतंक विरोधी दिशा-निर्देशों को मार्केट एसोसिएशन के प्रधान और लोगों को दिए ताकी कीसी भी तरह की लापरवाबही 15 अगस्त को न बरती जाए. व्यापारी और पुलिस मिलकर आतंक का मुकाबला कर सकते हैं. साथ ही पुलिस ने लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की है. एसीपी ने अपना मोबाइल नंबर भी लोगों के साथ शेयर किया ताकी उन तक हर तरह की सूचना लोग पहुंचा सकें.