नई दिल्ली: राजधानी में हुए हिंसा के बाद मशहूर शायर और वैज्ञानिक गौहर रज़ा ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें द्वारका इलाके में शनिवार को पीस मार्च नहीं निकालने दिया.
शुक्रवार को द्वारका इलाके में एक मस्जिद पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की थी. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था.
शाम में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ इलाके में अमन चैन बनाए रखने के लिए पीस मार्च निकालने की बात की. सब लोग तैयार हो गए. इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को भी दी गई लेकिन पीस मार्च निकालने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
गौहर रज़ा ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप 'कपिल मिश्रा ने बिना इजाजत क्यों निकली रैली'
उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें कहा कि अगर मार्च से शांति व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी भी आपको लेनी होगी. इसपर उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ दिल्ली में हुए दंगे में जिस तरह बीजेपी नेता कपिल मिश्रा की भूमिका रही बावजूद इसके कपिल मिश्रा जंतर मंतर पर समर्थकों के साथ आए और रैली निकली.
गौहर रज़ा ने यह भी कहा कि कपिल मिश्रा को भी रैली के लिए किसी ने परमिशन नहीं दिया था. कपिल मिश्रा को जेल में क्यों नहीं बंद किया. कपिल मिश्रा को इतनी हिम्मत नहीं है, कि वह बगैर अपने आकाओं के शह के यह सब करें.