नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट में पेट्रोलिंग के दौरान 3 साल के बच्चे को सही सलामत उसके चाचा तक पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया है. पीसीआर की डीसीपी ईशा पांडे के अनुसार, बुधवार को न्यू अशोक नगर इलाके में एएसआई कमल राम और मुकेश पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उसका 3 साल का भतीजा खो गया है और वह पिछले 2 घंटे से उसे ढूंढ रहा है.
ई-रिक्शा चालक ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही पीसीआर यूनिट ने आसपास के इलाके में बच्चे की खोज में शुरू कर दी, जिसके लिए पीसीआर यूनिट ने अनाउंसमेंट करने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ भी की. पूछताछ के दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने पीसीआर यूनिट को बताया कि एक बच्चा त्रिलोकपुरी के ब्लॉक 13 में लावारिस हालत में बैठा है.