दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, तीन दिन तक तेज हवा के साथ बारिश का अनुमान

राजधानी दिल्ली के मौसम में सुबह बदलाव देखने को मिला. तेज बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के अनुसार बारिश-आंधी का यह दौर लगातार तीन दिन तक जारी रह सकता है.

delhi-ncr-weather-updates
दिल्ली में बारिश

By

Published : Mar 22, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Mar 22, 2021, 1:08 PM IST

नई दिल्ली:लगातार बढ़ती गर्मी से राजधानी दिल्ली के लोगों को सोमवार से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से अगले दो-तीन दिन दिल्ली में बारिश की संभावनाएं प्रबल हो रही हैं. ऐसा अगर होता है तो लोगों को गर्मी से आंशिक ही सही लेकिन राहत जरूर मिलेगी.

राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं
सोमवार के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि दिल्ली के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. यहां हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई गई हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को दिन में यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18 तो वहीं अधिकतम 34 के आसपास रहने की उम्मीद है.अधिकारियों ने बताया कि एक नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में बारिश की संभावनाएं बन रही हैं. बारिश हल्की होगी लेकिन इससे तापमान में गिरावट जरूर आएगी. खास बात है कि बारिश के बाद उमस भी बढ़ने की आशंका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बारिश का क्रम 24 मार्च तक जारी रह सकता है.


ये भी पढ़ें:-बढ़ते कोरोना के मद्देनजर AAP सांसद की मांग: स्थगित हो सदन की कार्यवाही

दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार सुबह बूंदाबांदी हुई और देखते ही देखते कई जगह तेज बारिश भी होने लगी. जिसकी वजह से पिछले कई दिनों से चल रही तेज धूप के कारण हो रही उमस और गर्मी से लोगों को कुछ पल के लिए राहत मिलती नजर आई.

पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश

पश्चिमी दिल्ली के नवादा, द्वरका मोड़, बापरोला, मोहन गार्डन आदि इलाकों में बारिश होने लगी. कुछ देर तक तो तेज बारिश से जहां सड़कों पर पानी नजर आने लगा, वहीं मौसम भी खुशनुमा हो गया.


ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 15 दिन में दोगुने हए सक्रिय कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले: बढ़ा रहे सख्ती

इससे पहले रविवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं अधिकतम सामान्य से चार डिग्री ज्यादा 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इलाकों में लोगों को गर्मी कहीं अधिक महसूस हुई जबकि दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 37 डिग्री के भी पार पहुंच गया था.

Last Updated : Mar 22, 2021, 1:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details