दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लापता लड़की को खोजते-खोजते नागपुर पहुंची दिल्ली पुलिस, हाथ लग गया वांटेड क्रिमिनल - Delhi police raid in nagpur news

पुलिस टीम लड़की की लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने यह खुलासा किया कि उसने पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसे मिलने के बहाने महावीर एंक्लेव बुलाया.

Delhi missing minor girl rescued from nagpur wanted criminal arrested by palam police
नागपुर में मिली लापता लड़की

By

Published : Dec 25, 2020, 7:00 PM IST

नई दिल्ली:साउथ वेस्ट जिले के पालम थाना की पुलिस टीम ने दो हफ़्ते पहले पालम गांव से लापता हुई 14 साल की एक नाबालिग लड़की को नागपुर से बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी पहचान संतोष सुभाष गबाने के रूप में हुई है.



ट्रेस की गई लड़की की लोकेशन

डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के अनुसार, दो हफ़्ते पहले पालम थाना में एक 14 साल की लड़की के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसके बाद से पालम गांव थाना एसएचओ पारसनाथ वर्मा की देख-रेख में पुलिस टीम डे-टू-डे बेसिस पर लड़की की तलाश करने में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस टीम ने लोकल इन्फॉर्मर्स से सूचना इक्कठा करने के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई और दिल्ली के बाहर भी कई थानों से संपर्क किया गया.


लड़की को मिलने बुलाने के बहाने नागपुर ले गया था आरोपी

पुलिस टीम लड़की की लोकेशन ट्रेस कर ली और उसे महाराष्ट्र के नागपुर से बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की गई तो उसने यह खुलासा किया कि उसने पहले लड़की से दोस्ती की और फिर उसे मिलने के बहाने महावीर एंक्लेव बुलाया. जहां से वह उसे नागपुर ले कर चला गया.

आरोपी पर हत्या, लूटपाट और स्मगलिंग जैसे दो दर्जन मामले दर्ज

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, संतोष पर हत्या, लूटपाट और स्मगलिंग आदि के लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details