नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाईन में मेट्रो ट्रेन की रफ्तार 100 किमी मीटर प्रति घंटा हो गई है. इसकी जानकारी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के चीफ एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर अनुज दयाल ने दी है. उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (CMRS) से अनिवार्य अनुमोदन मिलने के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की मेट्रो ट्रेनों की गति को 90 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा यात्री सेवा के लिए शुरू कर दी गई है.
देश के मेट्रो परिचालन के इतिहास में यह असंभव-सी लगने वाली उपलब्धि को हासिल करने में दिल्ली मेट्रो के एक्सपर्ट इंजीनियरों की दूरदर्शिता, बेहतरीन प्लानिंग और कर्मचारियों की मेहनत शामिल है. इस स्पीड को हासिल करने के लिए मेट्रो ट्रैक के कुछ पार्ट्स का बदलाव, सिविल ढांचों का नवीकरण और मेट्रो ट्रेन के अंदर कुछ टेक्निकल सुधार योजनाबद्ध तरीके से किए गए हैं. जिसका नतीजा है कि तय टार्गेट से काफी पहले मात्र 6 महीनों में पूरा कार्य कर लिया गया.
अनुरक्षण टीम के लिए आवंटित अनुरक्षण ब्लॉक घंटों के भीतर पूरे कॉरिडोर में इन सभी क्लैम्प्स को बदलना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था. हर ब्लॉक अवधि में इस कार्य के लिए 100 से अधिक स्टाफ नियुक्त किए गए, जिससे यह सुचारू रूप से पूरा किया जा सका. टेंशन क्लैंप का बदलाव कार्य पूरा होने के बाद, हरेक फास्टनिंग को अच्छी तरह से जांचा गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के विभिन्न इंजीनियरिंग टीम के प्रयासों से इस लाइन की अप और डाउन लाइनों पर यह कार्य केवल 6 महीने के अंदर पूरा किया गया. इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अतंर्राष्ट्रीय पर्यटक भी होते हैं.