नई दिल्ली: दिल्ली को साफ रखने में शुक्रवार को द्वारका डिस्ट्रिक के सेक्टर -8 स्थित दादा देव ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने कूड़ा उठाने के लिए साउथ एमसीडी की कई गाड़ियों का उद्घाटन किया. LG अनिल बैजल और रमेश बिधुड़ी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ियों को रवाना किया.
'एमसीडी है सफाई रखने में सजग'
सांसद रमेश बिधूड़ी के मुताबिक साउथ एमसीडी दिल्ली में कूड़ा ना फैलने और सफाई रखने को लेकर काफी सजग है. जिसके लिए वह हर तरह के प्रयास करती रहती है. दिल्ली को किस तरह से साफ-सुथरा और हरा भरा रखा जा सके इसके लिए एमसीडी कई पहल करती रहती है.