नई दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी थी. नई दिल्ली डीसीपी दीपक यादव के अनुसार मंदिर मार्ग पुलिस के एसआई जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह और उनकी टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गुरुग्राम निवासी श्याम लाल के रूप में हुई है.
दिल्ली: मंदिर मार्ग पुलिस ने घोषित अपराधी पकड़ा - Delhi Mandir Marg Police
दिल्ली में मंदिर मार्ग पुलिस ने एक घोषित अपराधी को पकड़ा है. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में लगी थी.
मंदिर मार्ग पुलिस ने घोषित अपराधी पकड़ा
पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश में लगी थी. टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को ग्रीन पार्क के एमसीडी ऑफिस के पास ट्रैप लगा कर गिरफ्तार कर लिया.
चोरी के एक मामले में ट्रायल फेस ना करने की वजह से 2002 में कोर्ट ने अपराधी घोषित किया था. आरोपी चोरी और ऑटो लिफ़्टिंग के दर्जन भर से ज्यादा मामलों में लिप्त रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर साकेत कोर्ट में पेश कर दिया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.