नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडउन को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त भी है और जागरूक भी. डीसीपी दफ्तर के बाहर पास बनवाने वालों के भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में लॉकडाउन का उल्लंंघन करने वाले 148 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.
148 लोगोंं पर कार्रवाई
दरअसल साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में डीसीपी दफ्तर के बाहर लोग लॉकडाउन पास बनवाने के लिए पहुंचे हैं. ये वो लोग हैं जरूरी सेवा में कार्यरत हैं. ऐसे में इन्हें पास बनवाने की जरूरत है. हालांकि, केजरीवाल सरकार ई-पास मुहैया करवा रही है, लेकिन लोग डीसीपी दफ्तर से भी पास बनवा रहे हैं. पास बनवाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. ऐसे में पुलिस लाउड स्पीकर के माध्यम से पास बनवाने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी कहती रही.