दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साउथ वेस्ट: डीसीपी खुद कर रहे लॉकडाउन पास की निगरानी

यह जिला हरियाणा का बॉर्डर से सटा हुआ है. लिहाजा गुड़गांव आने और जाने वाले लोग यहां से पास बनवा रहे हैं. खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी इसकी निगरानी कर रहे हैं.

delhi lockdown pass facility in south west district dcp office
South West : डीसीपी खुद कर रहे लॉकडाउन पास की निगरानी

By

Published : Mar 30, 2020, 9:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लॉकडउन को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त भी है और जागरूक भी. डीसीपी दफ्तर के बाहर पास बनवाने वालों के भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में लॉकडाउन का उल्लंंघन करने वाले 148 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.

पास बनवाने के लिए डीसीपी दफ्तर पहुंचे लोग

148 लोगोंं पर कार्रवाई

दरअसल साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में डीसीपी दफ्तर के बाहर लोग लॉकडाउन पास बनवाने के लिए पहुंचे हैं. ये वो लोग हैं जरूरी सेवा में कार्यरत हैं. ऐसे में इन्हें पास बनवाने की जरूरत है. हालांकि, केजरीवाल सरकार ई-पास मुहैया करवा रही है, लेकिन लोग डीसीपी दफ्तर से भी पास बनवा रहे हैं. पास बनवाने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे. ऐसे में पुलिस लाउड स्पीकर के माध्यम से पास बनवाने आए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए भी कहती रही.

साथ ही साथ पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी कर रही है. साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने बताया कि अभी तक 148 लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है.

डीसीपी खुद कर रहे निगरानी

यह जिला हरियाणा का बॉर्डर से सटा हुआ है. लिहाजा गुड़गांव आने और जाने वाले लोग यहां से पास बनवा रहे हैं. खुद दिल्ली पुलिस के डीसीपी इसकी निगरानी कर रहे हैं और खुद माइक से अनाउंस कर लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंटेंन करने की भी बात कह रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details