नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरे और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. उसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत (tented night shelters for poor in Delhi) कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा नजफगढ़ के साईं मंदिर के पास फुटपाथ के साथ बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके.
बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है. गरीब मजदूर और जरूरत मंदों के लिए बनाए गए इस नि:शुल्क रैन बसेरा में करीब 20 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. इस बिस्तर पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे