नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के उद्योग नगर इलाके की एक फैक्ट्री में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने के लिए 10 गाड़ियां पहुंचीं. आग बुझाने का काम अभी जारी है. चार घंटे बीतने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल मौके पर 16 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. घटनास्थल पर लगभग 80 फायरकर्मियों की टीम मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक जूते की फैक्ट्री होने की वजह से आग पर काबू पाने में अभी और समय लग सकता है.
आग की सूचना पर मौके पर डिविजनल ऑफिसर डीबी मुखर्जी, असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर सरबजीत और राजीव सिन्हा भी पहुंचे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि आग को नीचे की मंजिल तक फैलने से रोक दिया गया है. हालांकि टीन शेड वाला हिस्सा आग की चपेट में आकर नष्ट हो चुका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के लिबासपुर स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार लोग घायल