नई दिल्ली:राजधानी में पटाखा जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे सारा आसमान धुआं-धुआं हो गया. वहीं आग लगने की छोटी मोटी घटनाएं भी सामने आईं. फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार पीक आवर्स यानि शाम छह बजे से रात 10:30 के बीच केवल साढ़े चार घंटे में फायर कंट्रोल रूम को 100 जगहों से कॉल मिली. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने इसकी पुष्टि की. लेकिन राहत की बात यह रही कि एक दो छोड़कर आग लगने की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई.
इससे पहले छोटी दिवाली पर भी शाम छह बजे से 12 बजे के बीच केवल छह घंटे में 49 जगह फायर कंट्रोल रूम को कॉल मिली थी. आग से निपटने के लिए दिल्ली में फायर ब्रिगेड ने मौजूदा 66 फायर स्टेशनों पर गाड़ियों की तैनाती के अलावा 37 जगहों पर अलग से फायर टेंडर, बैक पैक मोटर साइकिल और योद्धा गाड़ियों की तैनाती की गई थी.