दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्साइज डिपार्टमेंट की रेड, भारी मात्रा में शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार - एसीपी आलोक कुमार

एक्साइज डिपार्टमेंट की एक टीम ने वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में रेड कर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से व्हिस्की की 32 बोतल समेत कई तरह की शराब की 16 और बोतलें बरामद की है. तीनों आरोपियों के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है.

Delhi excise department arrested 3 smugglers
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 20, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली:एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में ब्रांडेड और महंगी व्हिस्की भी बरामद की है.

एक्साइज डिपार्टमेंट की रेड



एक्साइज टीम को मिली थी इंफॉर्मेशन

एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के एसीपी आलोक कुमार के मुताबिक उन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट की एक टीम ने वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में रेड कर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.



महंगी शराब के साथ 2 कार जब्त

एक्साइज टीम ने इनके पास से शराब की 48 बोतलें बरामद की है. इसके अलावा एक्साइज टीम ने सप्लाई करने के लिए इस्तेमाल की जा रही दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है.



राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज

एक्साइज टीम के मुताबिक पकड़े गए तीनों तस्करों का नाम गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह और सचिन गुप्ता है. जो नई दिल्ली और साउथ दिल्ली के रहने वाले हैं. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ राजौरी गार्डन थाने में मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके जरिए इस धंधे में शामिल और लोगों को भी पकड़ा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details