नई दिल्ली:एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने लॉकडाउन के दौरान अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में ब्रांडेड और महंगी व्हिस्की भी बरामद की है.
एक्साइज टीम को मिली थी इंफॉर्मेशन
एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो के एसीपी आलोक कुमार के मुताबिक उन्हें कहीं से सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान अवैध तरीके से शराब सप्लाई की जा रही है. जिसके बाद एक्साइज डिपार्टमेंट की एक टीम ने वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन थाना इलाके में रेड कर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.