नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली के मालवीय नगर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. उनका कहना था कि जो 70 साल की समस्याएं थी उसको नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 6 महीने में सॉल्व करके दे दिया. इसीलिए हम कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है.
जानिए.. शिवराज सिंह चौहान क्यों बोले- 'मोदी है तो मुमकिन है'
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस और आप का हाथ है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया.
शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस और AAP हैं
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने मालवीय नगर आए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शन चल रहा है उसके पीछे AAP और कांग्रेस है. 11 फरवरी को दिल्ली का रिजल्ट आएगा भाजपा की सरकार बनेगी और शाम तक सारा प्रदर्शन खत्म हो जाएगा. यह लोग विरोध क्यों कर रहे हैं सीएए किसी मुसलमान के खिलाफ नहीं है. शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और AAP पर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहीन बाग प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस और आप का हाथ है. साथ ही इस दौरान उन्होंने कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने 70 साल की समस्याओं को 6 महीने में सॉल्व किया है. 370 हटा है, ट्रिपल तलाक पर कानून बना है, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है, इसीलिए हम कहते हैं मोदी है तो मुमकिन है.