नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है, इसलिए सभी उम्मीदवार अपना पूरा दमखम दिखाते हुए, रैली निकालते हुए नामांकन भरने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में तिलक नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर ने भी अपने समर्थकों के साथ राजौरी गार्डन स्थित डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
तिलक नगर: BJP प्रत्याशी राजीव बब्बर ने किया नामांकन, AAP के जरनैल सिंह से है टक्कर
तिलक नगर से बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर ने भी अपने समर्थकों के साथ राजौरी गार्डन स्थित डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया. राजीव बब्बर ने दावा किया है कि वे आप प्रत्याशी जरनैल सिंह को काफी वोटों से मात देंगे.
बीजेपी प्रत्याशी राजीव बब्बर ने किया नामांकन
दो बार मिली हार, इस बार जीत का दावा
बता दें कि इससे पहले भी दो बार राजीव बब्बर यहां से चुनाव लड़ चुके है, लेकिन दोनों बार ही आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह से हार चुके है. लेकिन इस बार राजीव बब्बर ये दावा करते नजर आ रहे है कि वे आप प्रत्याशी जरनैल सिंह को काफी वोटों से मात देंगे. अब देखना यह होगा कि आने वाले समय में राजीव बब्बर जीत का सेहरा पहनते हैं, या फिर इस बार जीत कर, जरनैल सिंह हैट्रिक लगाएंगे.