नई दिल्ली: मालवीय नगर से भाजपा उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं और लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. जिसमें लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है.
मालवीय नगर: AAP ने नहीं किया काम इसलिए छोड़ा 'फ्री' का शगूफा- शैलेंद्र सिंह मोंटी - शिवराज सिंह चौहान
BJP उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी का कहना है कि AAP के लोग देशभर में सिर्फ प्रचार करते हैं जबकि पिछले 5 साल में विधानसभा क्षेत्र में सीवर और पानी की समस्या को भी ठीक नहीं कर पाए. इन्होंने साढे़ 4 साल तक कुछ नहीं किया. इसीलिए आखिरी में फ्री का शिगूफा छोड़ना पड़ रहा है.
आपको बता दें मालवीय नगर से उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक और दिल्ली की राजनीति के जाने-माने चेहरे सोमनाथ भारती से है. शैलेंद्र सिंह मोंटी ने बताया कि AAP के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. देशभर में सिर्फ प्रचार करते हैं जबकि पिछले 5 साल में विधानसभा क्षेत्र में सीवर और पानी की समस्या को भी ठीक नहीं कर पाए. क्षेत्र में सभी सिवर बैक मार रहा है. पीने के पानी में सिवर मिक्स हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन्होंने साढे़ 4 साल तक कुछ नहीं किया. इसीलिए आखिरी में इनको फ्री का शगुफा देना पड़ रहा है.
आपको बता दें शैलेंद्र सिंह मोंटी के पद यात्रा में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे. इस पर मोंटी ने कहा कि इससे उनको फायदा मिलेगा. मालवीय नगर सीट से भाजपा उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. जिसमें लोगों की भीड़ भी देखी जा रही है. बहरहाल अब यह देखना होगा कि वह इस भीड़ को वोटों में बदल कर मौजूदा विधायक सोमनाथ भारती को मात दे पाते हैं या नहीं.