दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विभिन्न मामलों के आरोपियों को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे - दिल्ली द्वारका पुलिस

एक तरफ जहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस भी लगातार ऐसे बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है. ऐसे ही कई मामलों में फरार व वांछित बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा
पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा

By

Published : Sep 8, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:25 AM IST

नई दिल्लीःएक तरफ जहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस भी लगातार ऐसे बदमाशों की धरपकड़ में लगी हुई है. ऐसे ही कई मामलों में फरार व वांछित बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है.

द्वारका जिले की स्पेशल टास्क फोर्स ने मर्डर, अटेम्प्टड मर्डर, लूट जैसे कई मामलों में फरार चल रहे दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान शुभम उर्फ मोटा और सतीश के रूप में हुई है. दोनों शाहाबाद डेयरी इलाके के रहने वाले हैं. द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शुभम पर आधा दर्जन, जबकि सतीश पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनों को उस वक़्त गिरफ्तार किया, जब ये लूट की योजना बनाने के लिए साथी से मिलने द्वारका सेक्टर-19 पहुंचे थे. पुलिस द्वारा 3 सितंबर को मुंडका के स्वर्णा पार्क से गिरफ्तार किए गए बदमाश सुनील ने जानकारी दी थी कि जेल में शुभम से दोस्ती हुई थी. इसके बाद पुलिस ने सुनील से शुभम को फोन करवाया और मिलने के लिये बुलाया. पुलिस ने ट्रैप लगाकर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार आरोपी

डाबड़ी पुलिस ने कई मामलों के फरार चल रहे घोषित बैड करेक्टर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान दिलीप के रूप में हुई है. वह डाबड़ी के अनूप नगर का रहने वाला है. इसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई है. डीसीपी संतोष मीणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी पिछले डेढ़ साल से फरार था. इसके परिजन कोई जानकारी नहीं दे रहे थे. इस पर आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. थाने की टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पंखा रोड क्रॉसिंग के पास बदमाश को पकड़ा.

बिंदापुर पुलिस ने चाकू से हमला कर जान लेने की कोशिश के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है. ये महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस बाकी दो आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. डीसीपी संतोष मीणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, आरोपी ने दो साथियों के साथ डीडीए फ्लैट्स के पास पीड़ित पर चाकू पर हमला कर जान लेने की कोशिश की थी. पीड़ित की शिकायत पर बिंदापुर मोबाइल पेट्रोलिंग पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार सवार आरोपी को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें-नौकर ने ही मांगी थी रंगदारी, नहीं देने पर दी थी भतीजे की हत्या की धमकी

ये भी पढ़ें-दिल्ली में बिक रही थी 2 करोड़ की एम्फेटामाइन ड्रग्स, नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details