नई दिल्ली: द्वारका के सेक्टर-12 द्वारका कुंज अपार्टमेंट में करोड़ों के फ्लैट के मालिक पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने इस बात का रियलिटी चेक करने के लिए सोसाइटी जाना बेहतर समझा, जहां सोसाइटी वालों ने बताया कि लगभग पिछले डेढ़-दो महीने से वह लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं. क्योंकि उनकी सोसाइटी में पानी आने का कोई नियम या टाइम नहीं है. कभी पानी एक दिन छोड़कर आता है तो कभी 2 दिन छोड़कर आता है और जब आता भी है तो यह सिर्फ एक या दो घंटे के लिए आता है.
15 मई से हो रही है पानी की किल्लत
फ्लैट नंबर 16 में रहने वाले दिग्विजय पाठक ने बताया कि उनकी सोसाइटी में 15 मई से पानी की किल्लत हो रही है. जिसमें कभी एक दिन तो कभी 2 दिन छोड़कर पानी आता था और जब आता था तो मुश्किल से 100 या 50 लीटर पानी ही मिल पाता था. उनके अनुसार द्वारका की इस सोसाइटी में पानी की किल्लत का सबसे बड़ा जिम्मेदार जल बोर्ड के ऐई अशोक कुमार और स्थानीय विधायक गुलाब सिंह हैं. पाठक के अनुसार स्थानीय विधायक का कहना है कि द्वारका की सोसाइटी से उन्हें एक भी वोट नहीं मिलता इसलिए पानी नहीं देंगे.
शिकायत पर नहीं लिया गया कोई एक्शन