दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कस्टम ने जब्त किया 2 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ - आईजीआई एयरपोर्ट में पार्सल जब्त किया

आईजीआई एयरपोर्ट के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर दिल्ली कस्टम की एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे 4 पार्सल जब्त किए है. जिससे 1 किलो 285 ग्राम नशीली दवा और 1 किलो एमडीएमए (ड्रग) बरामद हुआ.

Delhi customs seized alcoholic substance from igi airport
मूर्ति और टूथपेस्ट ट्यूब में नशीला पदार्थ छिपा रखा था

By

Published : Dec 16, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट के फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर दिल्ली कस्टम की एक्सपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे 4 पार्सल जब्त किए हैं. जिससे 1 किलो 285 ग्राम सुडोफेड्रीन(नशीली दवा) और 1 किलो एमडीएमए (ड्रग) बरामद हुआ.

मूर्ति और टूथपेस्ट ट्यूब में नशीला पदार्थ छिपा रखा था

ये भी पढ़ें:-घर का सपना देख रहे लोगों के लिए डीडीए ला रही आवासीय योजना

कस्टम प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों को इन पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों यूके, यूएस और ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहे पार्सल की जांच की जिसमें से सुडोफेड्रीन और एमडीएमए बरामद हुआ. जिसे चूर्ण के पैकेट, मूर्ति और टूथपेस्ट ट्यूब में छिपा रखा था. कस्टम अधिकारियों के अनुसार इन नशीले पदार्थों की कीमत लाखों में है.


एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए नशीले पदार्थ

कस्टम अधिकारियों ने बरामद हुए इन नशीले पदार्थों को एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत जब्त कर लिया है. वही पार्सल बुक कराने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details