नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने तस्करी के मामले में दो भारतीय हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार यात्रियों के कब्जे से लगभग 95 लाख रुपये की विभिन्न सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिन्हें तस्करी कर दुबई से दिल्ली तक लाया गया था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, अमित भंडारी और रोहित चुगानी के रूप में हुई है. ये दोनों राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं.
ज्वाइंट कमिश्नर कस्टम, निशा गुप्ता के अनुसार, दुबई से फ्लाइट नम्बर EK-512 से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचे दो हवाई यात्रियों को शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया जब वो ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहे थे. एक्स-रे स्कैनिंग से उनके लगेज की विस्तृत जांच की गई, जिसमें उनके चेकइन बैग के अंदर काले रंग का कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया.
ये भी पढ़ें :नोएडा में 2 दर्जन से अधिक मुकदमों का बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल