नई दिल्ली :दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर कस्टम प्रीवेंटिव की टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में दो विदेशी हवाई यात्रियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1699 ग्राम वजन का सोने का कड़ा बरामद हुआ है. तस्करी के आरोपी दोनों हवाई यात्री इंडोनेशिया के रहने वाले हैं और जकार्ता से क्वालालंपुर के रास्ते दिल्ली के टर्मिनल 3 पर पहुंचे थे.
कस्टम की एडिशनल कमिश्नर निशा गुप्ता के अनुसार, दिल्ली कस्टम की टीम ने रूट प्रोफाइलिंग के आधार पर दोनों विदेशी हवाई यात्रियों को जांच के लिए उस वक़्त रोका जब वो ग्रीन चैनल पार कर एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहे थे. शक के आधार पर कस्टम की टीम ने उन्हें सभी मेटालिक आइटम को निकाल कर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (Door Frame Metal Detector) से गुजरने को कहा. जब वो DFMD से गुजरे तो तीव्र बीप की आवाज सुनाई पड़ी, जिसके बाद उनके लगेज की और उनकी विस्तृत जांच की गई, जिसमें कस्टम ने उनके बाइसेप्स एरिया (शरीर का ऊपरी हिस्सा) से सोने के 17 कड़े बरामद किए, जिसका कुल वजन 1699 ग्राम है. इसकी कीमत 76 लाख 13 हजार 330 रुपये है.