दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली कस्टम ने गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद किए - दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड पेस्ट के पैकेट बरामद

आईजीआई एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम ने इंफाल से आए एक यात्री को गिरफ्तार किया है. यात्री सोने की स्मगलिंग कर रहा था. उसके पास से कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद किए हैं.

Delhi custom seized gold
तस्करी का सोना

By

Published : Feb 16, 2021, 11:26 AM IST

नई दिल्ली:कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री के बारे में कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने के दौरान कस्टम अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास से गोल्ड पेस्ट के 4 पैकेट बरामद हुए, जो उसने अपने रेक्टम में छुपा रखे थे. गोल्ड पेस्ट से सोना एक्सट्रैक्ट करने पर कस्टम अधिकारियों को कुल 505 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 22.25 लाख बताई जा रही है.

आईजीआई एयरपोर्ट तस्करी का सोना जब्त किया
दुबई से आए एक यात्री ने दिया था गोल्ड पेस्ट


पूछताछ में यात्री ने बताया कि उसे यह गोल्ड पेस्ट इंफाल एयरपोर्ट पर दुबई से आए एक यात्री ने दिया था. इसके अलावा उसने यह भी बताया कि वह अपनी पिछली यात्रा के दौरान 750 ग्राम सोने की स्मगलिंग भी कर चुका है.

ये भी पढ़ें:-Toolkit Case: दिशा रवि की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, जानिए किसने क्या कहा...?

पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने सोने को कस्टम एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त किया. कस्टम अधिकारियों ने यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details