दिल्ली कस्टम ने जब्त की 6.07 करोड़ की विदेशी सिगरेट - दिल्ली कस्टम एसआईआईबी आईसीडी पटपड़गंज की टीम
दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट के एसआईआईबी आईसीडी पटपड़गंज की टीम ने इंपोर्टेड सिगरेट की एक बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 करोड़ 7 लाख बताई जा रही है.
नई दिल्ली:दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को सिगरेट की इस खेप के बारे सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने सोनीपत स्थित इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल पर छापेमारी कर विदेशी ब्रांड की 60.70 लाख सिगरेट स्टिक जब्त की है. बरामद हुई सिगरेट की कीमत लगभग 6.07 करोड़ बताई जा रही है.
फोटोकॉपी मशीन के अंदर छिपाई गई थी सिगरेट
कस्टम अधिकारियों के अनुसार इन सिगरेट को फोटोकॉपी मशीन के अंदर छिपा कर स्मगल किया जा रहा था. वही कस्टम अधिकारियों को गुमराह करने के लिए इसमें एलमुनियम स्क्रैप होने की जानकारी दी गई थी.
ये भी पढ़ें:-बुध विहारः नाबालिग का अपहरण कर जबरन विवाह, पति-ससुर गिरफ्तार
इस मामले में कस्टम अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. जिससे यह पता लगाया जा सके कि यह सिगरेट कहां से लाई गई थी.