नई दिल्लीः मोहन गार्डन पुलिस टीम ने लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, मोबाइल फोन और 3300 रुपए बरामद किए हैं. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरों के नाम राजेश कटारिया, तरुण डोगरा और साहिल कुमार है.
लूटपाट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार इन तीनों लुटेरों ने बक्करवाला से हिमाचल प्रदेश जा रहे ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर के साथ लूटपाट की थी. ड्राइवर ने बताया था कि स्कूटी पर आए तीन युवकों ने उनसे मारपीट की और 20000 रुपए के साथ मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. इसके बाद मोहन गार्डन एसएचओ बलजीत सिंह की देखरेख में कार्रवाई शुरू की गई.
ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मिली कामयाबी
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा. इसके बाद मामले में तब नया मोड़ आया जब पुलिस वारदात के एक प्रत्यक्षदर्शी तक पहुंचने में कामयाब हुई, जिसने लूटेरों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने 55 फुटा रोड के पास छापेमारी कर तीनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
मामले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. तीनों में एक लुटेरा ऐसा भी है, जिसके दाहिने पैर पर प्लास्टर लगा हुआ है. बावजूद उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
वहीं एक लूटेरा एमसीडी में कॉन्ट्रेक्ट पर सफाईकर्मी का कार्य करता है. पुलिस ने तीनों लूटेरों पर मोहन गार्डन थाने में मामला कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.