नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने गुजरात से एक वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रिंकू बताया जा रहा है. इसी साल 15 अप्रैल को उसने अपनी लिव-इन पार्टनर को चाकू से गोद कर घायल कर दिया था और मरा हुआ समझकर फरार हो गया था. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी उसके शरीर पर 850 स्टीच लगे थे. हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने उसे धर दबोचा है.
एसे पकड़ा गया आरोपी:स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि 15 अप्रैल को जवाहर नगर निवासी एक शख्स ने पुलिस थाने में कॉल कर घटना की जानकारी दी थी. उसने बताया था कि उसकी बहन पर जानलेवा हमला किया गया है. उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की एक टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया, जहां महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. उसे फैरन बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां उसे 850 स्टिच आए.
वहीं स्पेशल कमिश्नर ने कहा कि घटना को अंजाम देकर रिंकू फरार हो गया था. आरोपी को दबोचने के लिए डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एसीपी नरेश कुमार, इंस्पेक्टर पवन कुमार और राकेश कुमार की टीम ने छानबीन शुरू की. लगातार कई महीनों की छानबीन के बाद हेड कांस्टेबल राहुल को टेक्निकल डाटा से कुछ जानकारी प्राप्त हुई. इस जानकारी के आधार पर पुलिस छानबीन करती हुई गुजरात पहुंच गई। वहां पर पुलिस ने छापा मारा और रिंकू को गिरफ्तार कर लिया.