नई दिल्ली:क्राइम ब्रांच की टीम ने एटीएम में लोगों से धोखाधड़ी करने और वाहन चोरी के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और 28 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार बदमाश की पहचान राशिद अली उर्फ काला के रूप में हुई है.
28 एटीएम कार्ड और चोरी की बाइक बरामद
डीसीपी राकेश पवेरिया के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम को इस बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार की देख-रेख में पुलिस ने ट्रैप लगाकर इसे चेकिंग के लिए रोका. बाइक के कागजात मांगने पर यह कोई जवाब नहीं दे पाया और जांच में पुलिस को पता लगा कि बाइक बुराड़ी थाना इलाके से चुराई गई है. इसकी तलाशी में 28 एटीएम कार्ड बरामद किए गए.