नई दिल्ली:दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित चौधरी गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मनीष उर्फ रिंकल के रूप में हुई है. जो रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसे कई मामलों में शामिल रहा है.
क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मकोका का मामला
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 29 अक्टूबर को रोहित चौधरी गैंग के कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति को उसका प्लॉट खाली करने की धमकी दी थी. इस दौरान उन्होंने व्यक्ति को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन छानबीन के दौरान इस मामले को दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रोहित चौधरी गैंग के खिलाफ मकोका का केस दर्ज कर आरोपी मनीष की तलाश शुरू कर दी.