दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूट के मामले में फरार चल रहा 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश लूट के मामले में फरार चल रहा था.

Crime Branch Arrest
Crime Branch Arrest

By

Published : Nov 3, 2021, 3:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मई 2019 में दंपति से कैश और ज्वेलरी लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान देवेंद्र प्रताप उर्फ फौजी के रूप में हुई है. सुरागों और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर आरोपी को यूपी के लखनऊ से हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी है.

डीसीपी क्राइम ब्रांच, मनोज सी के अनुसार 26 मई को आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिल कर आनंद विहार बस स्टैंड पर बस के इंतज़ार में खड़े दंपत्ति को जबरन कार में बिठा कर उनसे कैश और ज्वेलरी आदि की लूट को अंजाम दे कर उन्हें मयूर विहार के पास छोड़ दिया था. जिसके बाद पीड़ितों द्वारा शोर मचाने पर वहां से गुजर रही पीसीआर पुलिस ने मामले की जानकारी पर पीछा कर एक आरोपी रोहित शर्मा को दबोच लिया था. जबकि बाकी भाग निकलने में कामयाब रहे थे.

ये भी पढ़ें: अवैध तरीके से पटाखा बेचने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, 506 किलो पटाखे बरामद

इस मामले में मयूर विहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट कर रोहित और अतुल को गिरफ्तार किया था, जबकि महेंद्र फौजी, मनोज कुमार और राकेश कुमार लगातार फरार चल रहे थे. मार्च 2020 में इन्हें भगौड़ा घोषित करते हुए प्रत्येक की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था.

भगौड़ों की पकड़ में लगी स्टार्स दो के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अरुण सिंधु के नेतृत्व में एएसआई मनोज, सुभाष, चंद्र प्रकाश, दिनेश सिंह, रविन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अबधेश शर्मा, कॉन्स्टेबल कुलदीप और जीतेन्द्र की टीम तथ्यों और जानकारी के आधार पर टेक्निकल सर्विलांस लगा कर दिल्ली और यूपी में आरोपी के संभावित ठिकानों ओर उसकी तलाश में लग गयी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में नकली खोया और पनीर जब्त, खराब है या नहीं, ऐसे करें पहचान

सुरागों और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगा कर आरोपी को यूपी के लखनऊ से हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए सम्बंधित पुलिस स्टेशन को सूचना दे दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details