नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में एक महिला को उसी के घर में बंधक बनाकर लूट के मामले को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने सुलझा लिया है. आरोपी ने 7 साल पहले दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस मामले में वांटेड आरोपी की गिरफ्तारी पर 20,000 हजार का इनाम भी घोषित था. स्पेशल सीपी रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि गिरफ्तार क्रिमिनल की पहचान सुरेश यादव के रूप में हुई है. यह नक्सलाईट एरिया जमुई बिहार का रहने वाला है.
7 साल से आरोपी की तलाश: कीर्ति नगर की पुलिस टीम 7 साल से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी एक महिला की पिटाई करके उसके घर से ज्वेलरी और कैश लूटकर फरार हो गया था. भागने से पहले उस महिला को घर के अंदर बंद करके बाहर से लॉक कर दिया था. उस मामले में कीर्तिनगर थाना की पुलिस टीम ने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करके छानबीन शुरू की थी. फरार चल रहे आरोपी को कोर्ट ने भगोड़ा भी घोषित कर दिया था. बाद में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 20 हजार का इनाम घोषित कर दिया था.
उसी मामले में लगातार छानबीन करती हुई क्राइम ब्रांच की टीम को पता चला कि बिहार के नक्सलाइट एरिया जमुई का रहने वाला महाराष्ट्र में रह रहा है. फिर उसकी गिरफ्तारी के लिए डीसीपी अंकित कुमार की देखरेख में एसीपी नरेश सोलंकी की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उसके बारे में पुख्ता जानकारी इकट्ठा की.