दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने 3 वर्षों से फरार एक वांटेड क्रिमिनल को किया गिरफ्तार - हेड कांस्टेबल अभिनव त्यागी को मिली थी गुप्त सूचना

क्राइम ब्रांच दिल्ली ने एक किडनैपर रामतेज कनौजिया को गिरफ्तार किया है. सहयोगियों के साथ पांडव नगर से एक व्यक्ति का अपहरण किया था और उसके परिजनों से फिरौती की बड़ी रकम मांगी थी. पुलिस ने 2.5 लाख रामतेज के अकाउंट से वसूल लिया था और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब से ये खुद फरार था.

wanted criminal
wanted criminal

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 20, 2023, 6:06 PM IST

नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच दिल्ली की पुलिस टीम ने एक किडनैपर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रामतेज कनौजिया के रूप में हुई है. ये जनता जीवन कैंप, ओखला, दिल्ली का रहने वाला है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को साइबर क्राइम, चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था. फिर फिरौती की रकम की मांग की थी. पूछताछ के दौरान आरोपी रामतेज कनौजिया ने स्वीकार किया था कि उसने अपहरण किया था. फिर उसके रिश्तेदारों से फिरौती की राशि वसूल की थी. फिरौती की रकम में से 2.50 लाख कनौजिया के बैंक खाते में मिले थे.

पुलिस की जांच के दौरान उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी रामतेज कनौजिया मामला दर्ज होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बच रहा था. इस मामले में उस पर प्राथमिकी संख्या धारा 365/364A/368/ 386/ 323/ 506/120बी/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था. हेड कांस्टेबल अभिनव त्यागी को गुप्त सूचना मिली कि वांटेड अपहरणकर्ता रामतेज कनौजिया, हरकेश नगर, दिल्ली में छिपा है .इसके बाद डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और एक विशेष योजना के तहत उसे ट्रेप कर लिया गया.

बता दें, आरोपी रामतेज कनौजिया 10वीं कक्षा तक ही पढ़ा है. 2011 में उसने एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में फोन तकनीशियन के रूप में भी काम किया, साल 2020 में वह राहुल के संपर्क में आया और फिरौती के लिए अपहरण जैसे अपराध में शामिल हो गया.हालांकि इन दिनों वह अपने पिता के साथ विदेशों में मैनपावर मैनेजमेंट के कारोबार में काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें : Noida Crime: 8 साल बाद लूटपाट के दोषी को 8 साल कठोर कारावास की सजा

ये भी पढ़ें : दिल्ली में सामने आया दृश्यम जैसा मामला, सहकर्मी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया, जानें कैसे खुला राज

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details