नई दिल्ली :क्राइम ब्रांच दिल्ली की पुलिस टीम ने एक किडनैपर को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान रामतेज कनौजिया के रूप में हुई है. ये जनता जीवन कैंप, ओखला, दिल्ली का रहने वाला है. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर खुद को साइबर क्राइम, चंडीगढ़ पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था. फिर फिरौती की रकम की मांग की थी. पूछताछ के दौरान आरोपी रामतेज कनौजिया ने स्वीकार किया था कि उसने अपहरण किया था. फिर उसके रिश्तेदारों से फिरौती की राशि वसूल की थी. फिरौती की रकम में से 2.50 लाख कनौजिया के बैंक खाते में मिले थे.
पुलिस की जांच के दौरान उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी रामतेज कनौजिया मामला दर्ज होने के बाद से ही गिरफ्तारी से बच रहा था. इस मामले में उस पर प्राथमिकी संख्या धारा 365/364A/368/ 386/ 323/ 506/120बी/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज था. हेड कांस्टेबल अभिनव त्यागी को गुप्त सूचना मिली कि वांटेड अपहरणकर्ता रामतेज कनौजिया, हरकेश नगर, दिल्ली में छिपा है .इसके बाद डीसीपी अमित गोयल की देखरेख में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया और एक विशेष योजना के तहत उसे ट्रेप कर लिया गया.