दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Murder case: पिता के सामने बेटे की चाकू गोदकर हत्या, दो साल पहले आरोपियों को पीटा था - Delhi crime news

राजधानी दिल्ली में चाकूबाजी की वारदात लगातार हो रही हैं. लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर एक दूसरे पर चाकू से हमला कर देते हैं. अब दिल्ली कैंट थाना इलाके में बदमाशों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है.

युवक को चाकू से गोदा
युवक को चाकू से गोदा

By

Published : Jun 25, 2023, 6:42 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं है. आए दिन हत्या की वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला दिल्ली कैंट थाना इलाके का है. यहां एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. मामला 24 जून की रात का है. बताया जा रहा है कि एक बदमाश ने युवक का दोनों हाथ पकड़ा और दूसरे ने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान विकास उर्फ नकुल उर्फ फट्टी और वंशु के रूप में हुई है. दोनों झरेरा दिल्ली के रहने वाला है.

डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि 24 जून की रात पीसीआर कॉल मिली थी. जिसमें बताया गया था कि 2 बदमाशों ने बरात घर के पास एक शख्स को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया है. घायल युवक को इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को पता चला कि आशीष उर्फ धानू नाम के युवक पर हमला हुआ है. बाद में उसकी एम्स ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में मौत हो गई.

बदले की भावना का भयावह रूप: पुलिस टीम ने मृतक के पिता और चश्मदीद का बयान लिया, तो पता चला कि विकास और वंशु दोनों घर पर आया था. शाम 6 बजे के आसपास उसने बरात घर के पास आशीष उर्फ धानू को बुलाया. वह उनके बुलावे पर वहां पहुंच गया. कुछ देर बाद वहां विकास और वंशु दोनों ने मिलकर इसके साथ झगड़ा किया. इसी दौरान विकास ने आशीष को पकड़ लिया और वंशु ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल करके फरार हो गया. आशीष के पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि युवक ने दो साल पहले दोनों आरोपियों को पीटा था. बदमाशों ने बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें: Stabbing in Delhi: बृजपुरी में आइसक्रीम खाने गए दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की हालत गंभीर

हत्या के आरोपी गिरफ्तार: पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरू की. आखिरकार विकास और वंशु को 24 घंटे में दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक रात पहले मर्डर का प्लान बना लिया था. उसने अगले दिन 24 जून की देर शाम आशीष को बुलाने उसके घर गया और बरात घर के पास बुलाकर उस पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार विकास उर्फ फट्टी पहले से दो अपराधिक मामलों में शामिल है. जबकि वंशु मीट शॉप में काम करता है और वह पहले से 3 मामलों में शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Delhi Murder case: बृजपुरी में चाकूबाजी की घटना को लेकर सियासत तेज, BJP ने केजरीवाल को दी नसीहत!

ABOUT THE AUTHOR

...view details