दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Demanding Extortion in Delhi: बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी, कहा- 5 लाख दो वरना होगी गोलियों की बरसात - चांदनी चौक के बिजनेसमैन से मांगी रंगदारी

चांदनी चौक के कूचा महाजनी के एक बिजनेसमैन को एक गैंस्टर के नाम से कॉल करके 05 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रंगदार ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 11:04 AM IST

नई दिल्ली:चांदनी चौक के कूचा महाजनी के एक बिजनेसमैन को एक गैंस्टर के नाम से कॉल करके 05 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नरेश बंसल नाम के बिजनेसमैन ने इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है.

पुलिस को बिजनेसमैन ने बताया कि 30 अगस्त को 1:30 बजे में दुकान के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से कॉल करके धमकी दी गई. जिसमें जान से मारने की धमकी देकर 05 लाख की रंगदारी मांगी गई है. न देने पर किसी भी फैमिली मेंबर पर हमला करने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित ने सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

रंगदार ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी और लिखा कि ''3 दिन के अंदर रंगदारी की रकम नहीं मिली तो सबसे पहले गोली तुझे मारेंगे''. व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले ने अपने आपको "गैंगस्टर अमन साहू" बताया है. यह भी कहा है कि ''उसने तीन शूटर को इलाके में छोड़ रखा है. अगर दुकान पर पैसा नहीं मिला तो सोच लेना अब तुम लोगों के पास कॉल या एसएमएस नहीं आएगा, सीधा गोली बरसेगी''.

इस मामले में कुचा महाजनी के द बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा है, ''कि पीड़ित व्यापारी ने संगठन से मदद मांगी है. इस मामले में पुलिस को जल्द से जल्द जांच करके धमकी देने वाले बदमाशों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. जिससे की व्यापारी में भय का माहौल व्याप्त ना हो.''

बता दें कि समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था.

यह भी पढ़ें- 4 लाख रुपये के लिए हैवान बना बेटा, पीट-पीटकर 75 साल के पिता को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details