नई दिल्ली:चांदनी चौक के कूचा महाजनी के एक बिजनेसमैन को एक गैंस्टर के नाम से कॉल करके 05 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नरेश बंसल नाम के बिजनेसमैन ने इस मामले में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है.
पुलिस को बिजनेसमैन ने बताया कि 30 अगस्त को 1:30 बजे में दुकान के मोबाइल नंबर पर अंजान नंबर से कॉल करके धमकी दी गई. जिसमें जान से मारने की धमकी देकर 05 लाख की रंगदारी मांगी गई है. न देने पर किसी भी फैमिली मेंबर पर हमला करने की धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित ने सुरक्षा के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
रंगदार ने व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकी दी और लिखा कि ''3 दिन के अंदर रंगदारी की रकम नहीं मिली तो सबसे पहले गोली तुझे मारेंगे''. व्हाट्सएप मैसेज भेजने वाले ने अपने आपको "गैंगस्टर अमन साहू" बताया है. यह भी कहा है कि ''उसने तीन शूटर को इलाके में छोड़ रखा है. अगर दुकान पर पैसा नहीं मिला तो सोच लेना अब तुम लोगों के पास कॉल या एसएमएस नहीं आएगा, सीधा गोली बरसेगी''.