नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर लगातार जारी है. बीजपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. मंगलवार को भी बीजेपी ने पोस्टर जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. अब बीजपी ने आप के खिलाफ फिल्मी पोस्टर लगाए हैं. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. साथ ही बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है 'चोर मचाए शोर'.
पोस्टर के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है, तो वही ऊपरी हिस्से में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन के साथ-साथ तीसरी फोटो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बनाई गई है. मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की तरफ इशारा करते हुए हथकड़ी की तस्वीर बनाई गई है, जिस पर यह दर्शाया गया है कि वह दोनों जेल में हैं.
इसके अलावा मनीष सिसोदिया के हाथ में शराब की बोतल दिखाई गई है. पोस्टर के ऊपरी हिस्से में आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स लिखा गया है, जबकि निचले हिस्से में डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल. यहां साफ तौर पर लिखा गया है कि आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स, चोर मचाए शोर. इस पोस्टर को फिल्मी पोस्टर के रूप में प्रेजेंट किया गया है. एक दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था कि ‘डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’.