नई दिल्ली:डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बिंदापुर एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल जगदीश, राजबीर और सुमित की टीम कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने इन तीनों मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की और उसे इस्तेमाल कर लोगों से इन्हें बरामद कर लिया.
बिंदापुर पुलिस ने चोरी के 3 मोबाइल बरामद किए
बिंदापुर पुलिस ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से चोरी के 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे 3 लोगों की पहचान कर उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया है.
पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए
ये भी पढ़ें:-नोएडा: मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, स्कूटी, तमंचा, कारतूस बरामद
बरामद हुए मोबाइल फोन अशोक विहार के रहने वाले अनिकेत, मोहन गार्डन की रहने वाली सीता और ककरोला की रहने वाले शानू द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे. पुलिस ने तीनों को नोटिस देकर छोड़ दिया है और अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन्होंने यह मोबाइल फोन किससे खरीदे थे.
Last Updated : Jan 17, 2021, 9:24 PM IST