नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आज यूपीएससी 2019 के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. जिसमें कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं. इन्हीं में एक ऑल इंडिया में 6 रैंक लाने वाली विशाखा यादव भी शामिल हैं. जिनके पिता द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.
दिल्ली की विशाखा यादव को मिला छठवां रैंक तीसरे प्रयास में हुई पास
द्वारका जिला के किरण गार्डन में परिवार के साथ रहने वाली विशाखा यादव का यह तीसरा प्रयास था. जिसमें उन्होंने दो बार प्रीलिम्स एग्जाम में असफलता पाने के बाद भी अपनी मेहनत और जज्बे को कायम रखा, जिसके परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया.
द्वारका डीसीपी ऑफिस में पोस्टेड हैं पिता
विशाखा के पिता राजकुमार दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर 1986 में भर्ती हुए थे और वर्तमान समय में वह सहायक सब इंस्पेक्टर के पद पर द्वारका डीसीपी ऑफिस में पोस्टेड हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का मंगलवार सुबह रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदीप सिंह ने मेन्स परीक्षा में टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रही हैं.
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने किया सम्मानित डीसीपी एंटो अल्फोंस ने किया सम्मानित
वहीं विशाखा यादव की उपलब्धि के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी बीच दिल्ली के द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने उन्हें और उनके पिता राजकुमार यादव को अपने दफ्तर में बुलाकर सम्मानित किया. इसके साथ ही डीसीपी अल्फोंस ने विशाखा को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.