दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Liquor Smuggler Arrested: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर, दिल्ली में खपाने की थी तैयारी - एंटी नारकोटिक्स सेल टीम

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक ऑटो गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. इन मादक पदार्थों को दिल्ली में खपाने की योजना थी.

एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर
एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर

By

Published : Feb 23, 2023, 1:42 PM IST

एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर

नई दिल्ली:राजधानी के द्वारका जिले के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शराब तस्करी का बड़ा खुलासा करते हुए डेढ़ हजार क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को हिरासत में लिया है. इसके साथ शराब तस्करी में इस्तेमाल की जाने वाली ऑटो को भी जब्त किया है. आरोपी की पहचान सुनील कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है, यह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला के खतोला का रहने वाला है.

दिल्ली में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा: डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि सूचना मिली कि एक तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप की तस्करी करने वाला है. जिसके बाद एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार, अजय और कांस्टेबल प्रदीप को शामिल किया गया. फिर टीम ने उसी इंफॉर्मेशन के आधार पर इस तस्कर को ट्रेप किया. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगा, लेकिन पहले से अलर्ट पुलिस टीम ने उसे मौके पर से दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ द्वारका सेक्टर 23 में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया, फिर इसे न्यायिक हिरासत तिहाड़ जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:Cyber Crime: भाई-बहन की अश्लील फोटो वायरल करने वाली युवती गिरफ्तार, बदनामी का बदला लेने के लिए चुना था Instagram

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच बहुत बारीकी से कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शराब तस्करी के धंधे में इसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके साथ पुलिस यह भी पता कर रही कि शराब तस्कर इतनी बड़ी शराब की खेप हरियाणा के किस स्थान से लाए है, और द्वारका इलाके में कौन-कौन से जगहों पर डिस्पोजल करने वाले थे.

ये भी पढ़ें:Noida Crime: OYO होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का हुआ पर्दाफाश, 7 लड़कियों को किया गया रेस्क्यू, 4 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details