दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए महिलाओं से धोखाधड़ी करने वाले को किया गिरफ्तार - डीसीपी देवेश कुमार मेहला

दिल्ली में एयरपोर्ट पुलिस की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो मेट्रिमोनियाल साइट्स के जरिए महिलाओं से धोखाधड़ी करता था. आरोपी के खिलाफ विभिन्न जगहों पर ऐसे धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

cheated women through matrimonial site
cheated women through matrimonial site

By

Published : May 20, 2023, 5:27 PM IST

देवेश कुमार मेहला, डीसीपी एयरपोर्ट

नई दिल्ली: इंदिरागांधी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट की पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी अपने आपको किसी कंपनी का ओनर या जनरल मैनेजर बताकर मेट्रोमोनियल साइट्स पर तलाकशुदा महिलाओं को झांसा देता था. इसमें वह उनसे दोस्ती और फिर शादी करने का झांसा देकर लाखों रुपये की ज्वेलरी, सामान और कैश पार कर देता था. दुबई रिटर्न यह आरोपी फाइनेंस में एमबीए कर चुका है और अच्छी अंग्रेजी भी बोलता है. इसे बेंगलुरु की रहने वाली एक एयर होस्टेस और आईजीआई एयरपोर्ट पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने गोवा में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अंशुल जैन के रूप में हुई है.

डीसीपी देवेश कुमार मेहला ने बताया कि मई के पहले सप्ताह में एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि एक शख्स, उसका करीब 18 लाख रुपये का सोना, ज्वेलरी, सामान, एटीएम कार्ड आदि लेकर भाग गया है. पीड़िता आरोपी से करीब 2 सप्ताह से बातचीत कर रही थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे शादी के फंक्शन के लिए दिल्ली बुलाया था. दोनों की दोस्ती मेट्रिमोनियल साइट के माध्यम से हुई थी. पीड़िता की शिकायत पर आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया था.

इसके बाद एसीपी वीरेंद्र मोर की देखरेख में एसएचओ यशपाल और सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह की टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और टेक्निकल सर्विलांस से जांच भी की. 10 दिनों तक छानबीन करने के बाद आखिरकार पुलिस को आरोपी के बारे में पता चल गया, जिसके बाद टीम ने गोवा पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से पीड़िता का सामान और ज्वेलरी भी बरामद कर लिया गया. हालांकि वह जो महंगे गिफ्ट आइटम शादी में गेस्ट को देने के लिए लाई थी, उसकी बरामदगी होना अभी बाकी है.

आरोपी पर उदयपुर में इसी तरह का एक एफआईआर दर्ज है, जिसमें उसने एक तलाकशुदा एयर होस्टेस के साथ इसी तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया था. इस मामले में आरोपी उस महिला को होटल में छोड़कर, उसका सामान लेकर फरार हो गया था. इतना ही नहीं, आरोपी के ऊपर गुड़गांव में भी एफआईआर दर्ज है और वह जिस गाड़ी से यह सामान लेकर भागा था, वह भी गुरुग्राम से चोरी की निकली. पूछताछ में उसने बताया कि वह कई लड़कियों के संपर्क में है और धोखाधड़ी के पैसे से लग्जरी लाइफ जीता था. इसके लिए वह मेट्रोमोनियल साइट्स के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करके उनसे धोखाधड़ी करता था.

यह भी पढ़ें-Operation Pratibandh: रोहिणी में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं के साथ एक केमिस्ट गिरफ्तार

आमतौर पर महिलाएं कंप्लेंट करने से बचती है, जिसका इसे फायदा होता था. इस मामले में भी इसने एयर होस्टेस को शादी का झांसा दिया था और अपने परिवार से मिलाने के लिए दिल्ली बुलाया था. एयर होस्टेस आरोपी के रिश्तेदारों के लिए महंगे गिफ्ट लेकर आई थी और शादी के फंक्शन को अटेंड करने के लिए. आरोपी ने पीड़िता को गाड़ी पंचर होने की बात कहकर गाड़ी से उतारा और कार लेकर फरार हो गया, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें-लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन महिला समेत 13 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details