नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में बारिश और पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली का मौसम पल-पल बदल रहा है. बढ़ते प्रदूषण और तापमान में भी अचानक गिरावट देखने को मिल रहा है. इसके कारण कई जगह कोहरा छाया हुआ है. इसके मद्देनजर अब दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर फोग अलर्ट जारी किया है. जिसमें लोगों से कहा गया है कि अपनी उड़ान से संबंधित जानकारी अपने-अपने संबंधित एयरलाइंस से पता करके ही एयरपोर्ट के लिए निकले, जिससे की कोई असुविधा ना हो. बता दें कि सोमवार को एयरपोर्ट पर स्थिति बेहतर थी, क्योंकि कोहरा कई दिनों से दिल्ली में नजर नहीं आ रहा था. सबकुछ सामान्य था, लेकिन जिस तरह से मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले अलर्ट जारी किया था कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में बारिश होगी, तापमान में गिरावट आएगा और कपकपा देने वाली सर्दी लोगों को अहसास कराएगी, अब वही नजर आ रहा है. हालांकि अभी तक स्थिति सामान्य है और उड़ान नियमित रूप से चल रही है.
ये भी पढ़े:Budget Session 2023 : आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण, राष्ट्रपति का दोनों सदनों में संयुक्त अभिभाषण
गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में 2 मिलीलीटर बारिश हो चुकी है और इसके साथ-साथ दिल्ली से सटे राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश हुई है. इतना ही नहीं जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में खूब बर्फबारी हो रही है. जानकारी के अनुसार, अब तक 60 मिलीमीटर यहां बर्फबारी हो चुकी है, जिसकी वजह से भी राजधानी में ठंड में काफी इजाफा हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और कम होगा. सोमवार का तापमान 10.2 बताया गया है. इससे लग रहा है कि फिलहाल दिल्ली वालों को कपकपा देने वाली सर्दी से छुटकारा नहीं मिलने वाला है.
ये भी पढ़े:weather update: हिमपात और बारिश से उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी
वहीं, दूसरी तरफ प्रदूषण को लेकर भी स्थिति खराब बनी हुई है. सर्दी और प्रदूषण बढ़ने की वजह से कोहरा छाया हुआ है. जानकारी के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास AQI 232 है, जो खराब स्थिति में है. आमतौर पर 200 से कम AQI को खराब नहीं माना जाता है. लेकिन 201 से ऊपर बढ़ते ही इसको सामान्य से खराब माना जाता है. कोहरे को बढ़ाने में पॉल्युशन काफी मदद करती है.
ये भी पढ़े:DU North Campus Garden: अब डीयू का मुगल गार्डन का बदला नाम, गौतम बुद्ध शताब्दी उद्यान होगा नया नाम