दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अफ्रीकियों के खिलाफ दिल्ली AATS और मोहन गार्डन पुलिस का अभियान, पांच को किया डिपोर्ट - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे अफ्रीकियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. दिल्ली AATS और मोहन गार्डन पुलिस ने संयुक्त रूप से पांच अफ्रीकियों को डिपोर्ट किया है.

पांच अफ्रीकियों को किया डिपोर्ट
पांच अफ्रीकियों को किया डिपोर्ट

By

Published : Aug 9, 2022, 1:05 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में एएटीएस (Delhi AATS) और मोहन गार्डन थाना की पुलिस (Mohan Garden Police) की टीमों ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे 05 अफ्रिकनों को पकड़ा है. इनकी पहचान Fabulous Fredrick, Intel achi Edwin Obqngha, Izuchukwu McDonald Oopara, Patricia Athura और Sara Oforiwaa के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया, युगांडा और घाना के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन (DCP M Harsh Vardhan) के अनुसार, जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ अभियान में एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास यादव और अन्य की टीम ने और एसीपी जितेंद्र पटेल और एसएचओ मोहन गार्डन नार सिंह की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार और महिला कॉन्स्टेबल शर्मिला और अन्य की टीम ने इन अफ्रीकियों को पकड़ा है.

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रीकनों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की. लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाये. इनका वीजा एक्सपायर हो चुका था. ओवर स्टेइंग को ले कर भी वो कोई सपोर्टिव डॉक्यूमेंट्स नहीं दे पाये. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें FRRO के समक्ष प्रस्तुत कर दिया. जहां से डिपोर्ट करने के लिए, उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details